कोरोना वायरस पर भारत में अलर्ट, बचाव के लिए क्या करें, क्या ना करें

चीन के बाद कोरोना वायरस भारत में भी दस्तक दे चुका है. भारत के कई हिस्सों में कोरोना वायरस को लेकर अलर्ट जारी किया गया है. कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने मंगलवार को एक प्रेस कांफ्रेंस की. हर्षवर्धन सिंह ने कहा कि अब तक चीन से आने वाले सभी यात्रियों की एयरपोर्ट पर ही स्क्रीनिंग की जा रही है ताकि यह वायरस भारत में अपने पैर न पसार सके.


 


डॉ. हर्षवर्धन ने कहा कि कोरोना वायरस के अब तक जितने भी टेस्ट हुए हैं, वह सभी नेगेटिव पाए गए हैं. इस वायरस के फैलने से पहले जो लोग चीन से भारत आए थे, केंद्र सरकार ने उनके भी टेस्ट करवाएं हैं.


 


क्या है कोरोना वायरस?


अमेरिका के सेंटर फॉर डिसीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन (सीडीएस) के मुताबिक, कोरोना वायरस ऊंट, बिल्ली जैसे जानवरों से इंसानी शरीर में पहुंचा है और घातक साबित हो रहा है. कुछ मामलों में यह वायरस निमोनिया का कारण भी बन सकता है. इस वायरस के कुछ लक्षण एमईआरएस और सार्स से मिलते-जुलते हैं.


 


इसे भी पढ़ें :कोरोना वायरस का खतरा! ऐसे पहचानिए इस खतरनाक बीमारी के लक्षण


 


 


 


 


कोरोना वायरस से बचावे के लिए खांसते, छीकतें वक्त मुंह पर रूमाल या कोई कपड़ा रखें.
कोरोना वायरस से बचावे के लिए खांसते, छीकतें वक्त मुंह पर रूमाल या कोई कपड़ा रखें.


 

 


 


 


कोरोना वायस से बचाव


-  कोरोना वायरस से बचाव के लिए खांसते, छींकते वक्त मुंह पर रूमाल या कोई कपड़ा रखें.


 


- यह वायरस हवा के जरिए एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति तक पहुंचता है इसलिए मुंह पर मास्क लगाकर घर से बाहर निकलें.


 


- किसी व्यक्ति से हाथ मिलाने के बाद साबुन से हाथों को अच्छे से धोएं.


 


इसे भी पढ़ें : Health Alert: चीन में तेजी से पैर पसार रहा है यह वायरस, निमोनिया से मिलते हैं लक्षण


 


- सर्दी, फ्लू से संक्रमित व्यक्ति के पास जानें से बचें. अगर, ऐसे व्यक्तियों के संपर्क में आते हैं तो आंख, नाक और मुंह को ढकें.


 


- जंगली जानवरों और पालतू पशुओं से एक निश्चित दूरी बनाकर रहें.


 


- किसी भी तरह का मांस खाने से बचें. पूरी तरह से पकाया हुआ मांस ही खाएं.


 


 


कोरोना वारयस से संक्रमित व्यक्ति में सर्दी, खांसी और जुकाम के लक्षण ही नजर आते हैं
कोरोना वायरस से संक्रमित व्यक्ति में सर्दी, खांसी और जुकाम के लक्षण ही नजर आते हैं


 

 


 


 


कितना गंभीर है कोरोना वायरस ?


आमतौर पर कोरोना वारयस से संक्रमित व्यक्ति में सर्दी, खांसी और जुकाम के लक्षण ही नजर आते हैं, लेकिन गंभीर मामलों में इस वायरस से संक्रमित व्यक्ति की मौत भी हो सकती है.